Balo Ko Sidha Kaise Kare|बालों को सीधा कैसे करें

Balo Ko Sidha Kaise Kare

इस पोस्ट में हमने Balo Ko Sidha Kaise Kare इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।सीधा और चमकदार बाल रखने की चाहत हर किसी की होती है। अगर बाल सीधे हो तो आप उनको कई तरह की styles भी दे सकते है। कुछ लोगों के बाल तो सीधे होते ही नहीं तो वो chemical की सहायता से अपने बालों को सीधा करने की कोशिश करते हैं।बाजारों में तो बहुत सारे सैलून और ब्यूटी पार्लर होते हैं जो बालों को तुरंत सीधा करने की सुबिधा तो देते हैं लेकिन कुछ दिनों बाद इनके कई सारे side effects होने लगते हैं।इन सभी Treatment के दौरान जो chemical प्रयोग किये जाते हैं उनके कारण बालों में रुखापन,बालों का झड़ना,खोपड़ी में एलर्जी आदि समस्या उत्पन्न हो जाती है।

बालों को सीधा करने के कई घरेलू उपाय भी होते हैं और इन उपायों का कोई side effects भी नहीं होता है बल्कि ये और फायदेमंद साबित होते हैं।लेकिन इन उपायों को हफ्ते में केवल दो या तीन बार ही करना चाहिए। तो चलिए दोस्तों देर न करते हुए Balo Ko Sidha Kaise Kare इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Balo Ko Sidha Kaise Kare


बालों को सीधा करने के 8 घरेलू उपाय (8 home remedies for hair straightening)

1.एलोवेरा (Aloe Vera) - एलोवेरा भी बालों को सीधा करने में काफ़ी फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें बालों को सीधा करने और नरम करने वाले enzymes अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं साथ में बाल एलोवेरा को जल्दी सोंख भी लेते हैं।

  • डेढ़ कप एलोवेरा लेकर उसमें जैतून का तेल मिला लें।
  • आप चाहे तो इसमें कुछ बूंदे चन्दन के तेल की भी मिला सकते हैं।
  • अब इस मिश्रण को बालों और खोपड़ी में अच्छी तरह से मालिश करें।
  • अब सर को shower cap की मदद से ढक 2-3 घंटे के लिए ढक दें।
  • उसके बाद बालों को rinseकरके धो डालें।

2.मुल्तानी मिट्टी ( Multani Mitti ) - मुल्तानी मिट्टी बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में काफ़ी सहायक होती है  और साथ ही इसमें mild cleansing agent के गुण भी पाए जाते हैं जो बालों को damage होने से बचाते हैं।

  • एक कप मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमें 2 चम्मच चावल का आटा और एक सफेद अंडा तोड़कर मिला लें।
  • फिर आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर इसे पतला कर लें।
  • अब इस मिश्रण को बालों में लगाकर मोटी वाली कंघी से कंघी कर लें।
  • एक घंटे बाद सिर को ठंढे पानी से धो लें।
  • अब बालों पर दूध का स्प्रे करें और लगभग 15 मिनट बाद शैम्पू से धो लें।

3.गर्म तेल से उपचार ( hot oil treatment ) - अगर आप अपने बालों को नरम और well hydrated रखना चाहते हैं तो hot oil treatment आपके लिए सबसे सरल और अच्छा उपाय है। इस उपायों में नारियल का तेल,तिल का तेल या फिर जैतून का तेल काफ़ी फायदेमंद होता है।

  • तेल को हल्का सा गरम कर लें।
  • फिर इस तेल से अपने बालों में लगभग 20 मिनट तक मालिश करें।
  • तेल को बालों में फैलाने के लिए मोटी कंघी से कंघी कर लें।
  • अब बालों को गुनगुने पानी से भीगे तावल से ढक दें।
  • आधे घंटे के बाद बालों में थोड़ा शैम्पू लगाकर धो लें।
  • फिर बालों में कघी कर लें और इन्हें सूख जाने दें।

4.दूध (Milk) - दूध भी बालों को सीधा करने में काफ़ी मदद करता है क्योंकि इसमें moisturizing properties पाई जाती है इसके साथ ही दूध में पाया जाने वाला प्रोटीन बालों को सॉफ्ट और चिकना बनाता है।

  • डेढ़ कप दूध और डेढ़ कप पानी मिलाकर एक स्प्रे वाली बोतल में भर लें। अब इस स्प्रे को बालों में छीडककर बार -बार कंघी करें। फिर आधे घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें ताकि बाल दूध को अच्छी तरह से absorb कर लें।इसके बाद बालों को शैम्पू से धो डालें।
  • एक कप दूध में एक टेबल स्पून शहद मिला लें। और इसके बाद इसमें 3-4 स्ट्रॉबेरी को मिसकर के डाल दें। अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगा लें और ऊपर से तावल लपेट दें। एक घंटा बाद बालों को शैम्पू से धोकर कंघी कर लें और कंघी करने के बाद सूखने के लिए छोड़ दें।

5.अरंडी का तेल (Castor oil) - अरंडी का तेल भी बालों को सीधा करने में काफ़ी प्रसिद्ध है।यह तेल बालों को कंडीशन करके hydrated रखता है तथा इन्फेक्शन से बचाने के साथ -साथ बालों को घुंघराले होने से भी बचाता है।

  • एक बड़ी चम्मच सोयाबीन के तेल में दो बड़ी चम्मच अरंडी का तेल मिला लें।
  • इस मिश्रण को 20 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में गरम कर लें।
  • अब इससे अपने बालों की मालिश करें।
  • आधे घंटे के बाद बालों को शैम्पू से धो लें।
  • अब बालों को कंघी करके सूखने के लिए छोड़ दें।
Balo Ko Sidha Kaise Kare


6.अंडे और जैतून का तेल (Eggs and Olive Oil) - अंडा भी बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए काफ़ी फायदेमंद माना जाता है तथा जैतून का तेल बालों को moisturized करता है। इन दोनों के इस्तेमाल से बाल लम्बे और मजबूत होते हैं।

  • दो अण्डों को तोड़ लें और इसमें चार चम्मच जैतून का तेल मिला लें।
  • इस मिश्रण को अपने बालों और खोपड़ी में लगा लें तथा लगाने के बाद मोटी कंघी से बालों को कंघी कर लें।
  • अब shower cap पहनकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब बालों को rinse करके शैम्पू से धो लें।

7.नारियल का दूध (coconut milk) - नारियल के दूध में moisturizing properties होती है जो बालों को सीधा करने में काफ़ी सहायक साबित होती है।नारियल के दूध में मौजूद antibacterial,antiviral और antifungal गुण खोपड़ी को इन्फेक्शन से बचाते हैं।

  • एक गिलास के जार में एक कप नारियल का दूध और एक नींबू का रस निकालकर मिला लें।
  • अब इस गिलास के जार को कुछ घंटे के लिए freezer में रख दें।जब तक गिलास को रखना है तब तक की इसमें creamy layer न बन जाये।
  • अब इस क्रीम से अपने बालों और खोपड़ी की मालिश करें और मालिश करने के बाद 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब अपने सर को swimming cap से ढक दें और ऊपर से गरम तावल लपेट दें।
  • और अब बालों को कंघी करके सूखने के लिए छोड़ दें।

8. अजवाइन की पत्ती ( celery leaves ) - अजवाइन की पत्तियाँ बालों प्राकृतिक रूप से सीधा करने में काफ़ी मददगार साबित होती हैं और साथ में hair growth भी stimulate करती हैं।

  • अजवाइन की पत्तियों का एक गुच्छा काट लें।
  • अब इनको जूसर में डालकर उसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर जूस बना लें।
  • अब इस जूस को एक सूती कपड़े से छान लें।
  • उसके बाद इस जूस को एक स्प्रै वाली बोतल में भरकर दो -तीन दिन के लिए रख दें।
  • दो दिन बाद जूस को बालों पर स्प्रै कर लें।
  • अब बालों में 10 मिनट तक मालिश करें।
  • मालिश करने के बाद बालों को 30 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।
  • 30 मिनट बाद बालों को शैम्पू से धो दें।

और भी जाने......Muh Ki Badboo Ka Ilaj|मुहं की बदबू का इलाज

इस पोस्ट में बताये गए सभी उपाय घरेलू और आसान हैं जिनका अगर आप नियमित तौर से उपयोग करेंगे तो आपके बाल सीधे और स्वस्थ रहेंगे।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ